Verb forms v1,v2,v3,v4,v5 With Hindi Meaning
Verb forms ( v1,v2,v3,v4,v5 ) gyaat karne ke all Rules and Examples & How to Change v1 to v2 v3 v4 v5 का पोस्ट है और आज का यह पोस्ट उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो Basic level पर हैं । आपको इस पोस्ट में कुछ नए English वर्ड्स सिखने को मिलेंगे जिससे आप अपनी English में सुधर ला सकते है।
ये सभी " verbs " हैं तो बिल्कुल Simple लेकिन इनका उपयोग English Speaking में काफी किया जाता है ।। तथा इनका उपयोग रोजाना आम बोलचाल की भाषा में भी किया जाता है और इसीलिए इसे Daily Use English verbs भी कहा जाता है ।
यह पोस्ट आपको उन verbs से परिचित कराएगी जो आपको पता ही होने चाहिए रोज़ English बोलने के लिए। तो आज हम इस पोस्ट में Verb forms v1,v2,v3,v4,v5 With Hindi Meaning सीखेंगे और इसे कैसे बदलते है वह भी सीखेंगे । उम्मीद है आपको हमारी यह मेहनत पसंद आएगी।
Verb forms v1,v2,v3,v4,v5 With Hindi Meaning | Verb forms ( v1,v2,v3,v4,v5 ) gyaat karne ke all Rules and Examples & How to Change v1 to v2 v3 v4 v5.
अंग्रेजी के अधिकतर Verb के root form में d/ed Suffix जोड़कर Verb 2 (यह simple past के लिए उपयोग होता है) और Verb 3 (यह present/past perfect के लिए उपयोग होता है ) बनाए जाते हैं । ऐसे Verbs को Regular verbs कहते हैं । जैसे
V1 V2 V3
Agree agreed agreed
Arrive arrived arrived
Enter Entered Entered
Enjoy Enjoyed Enjoyed
Work worked worked
Permit Permitted Permitted
Irregular Verb के V2 और V3 forms अलग अलग होते हैं ।
Regular verb में "d/ed" जोड़ते वक्त कुछ बातें ध्यान मे रखनी पड़ती है ।
1. जिस Regular verb के अंत में 'e' रहता है । उसमें 'd' Suffix जोड़कर Verb 2 (यह simple past के लिए उपयोग होता है) और Verb 3 (यह present/past perfect के लिए उपयोग होता है ) बनाए जाते हैं । जैसे
V1 V2 V3
Hope hoped hoped
Change changed changed
Use used used
Live lived lived
2. जिस Regular verb के अंत में 'e' नहीं रहता है, उसमें ed Suffix जोड़कर V2 और V3 बनाए जाते हैं । जैसे
V1 V2 V3
Want wanted wanted
Look looked looked
Open opened opened
Help helped helped
Work worked worked
3. Regular verb के अंत में consonant + y रहने पर y को i में बदलकर ed जोड़ा जाता है । जैसे
V1 V2 V3
Deny denied denied
Carry carried carried
Apply applied applied
Dry dried dried
Try tried tried
लेकिन जब अंत मे vowel + y रहता है, तब y को i में नहीं बदलना पड़ता । जैसे
V1 V2 V3
Pray prayed prayed
Enjoy enjoyed enjoyed
Annoy annoyed annoyed
Play played played
Destroy destroyed destroyed
Note : उपर्युक्त नियम say, pay, lay आदि irregular verbs पर लागू नहीं होता है ।
V1 V2 V3
Say said said
Lay laid laid
Pay paid paid
4. जब एक syllable वाले Regular verb के अंत में Consonant + one vowel letter + consonant ( CVC ) रहता है, तब उसके अंतिम letter को double करने के बाद ही ed Suffix जोड़कर V2 और V3 बनाए जाते हैं । जैसे
V1 V2 V3
Pat patted patted
Bar barred barred
Rob robbed robbed
Beg begged begged
Stop stopped stopped
Drop dropped dropped
Note : अगर अंत मे x हो तो यह नियम लागू नहीं होगा, यानि double x नहीं होगा । जैसे
V1 V2 V3
Tax taxed taxed
Note : अगर बीच मे दो vowel letter हो तब भी यह नियम लागू नहीं होगा, यानि अंतिम letter को double नहीं किया जाएगा । जैसे
V1 V2 V3
Seat seated seated
Look looked looked
Cook cooked cooked
Clean cleaned cleaned
5. यदि Regular verb दो syllables का हो और अंतिम syllable ( CVC ) से पूरा होता हो तथा stressed ( प्रतिबलित ) हो, तो उसमें ed जोड़ने से पहले अंतिम letter को double कर दिया जाता है । जैसे
V1 V2 V3
Prefer preferred preferred
Permit permitted permitted
Abet abetted abetted
Allot allotted allotted
Note : अगर अंत मे x हो तो यह नियम लागू नहीं होगा ।
Note : अगर अंतिम syllabe unstressed है, तो अधिकतर case में अंतिम letter double नहीं होगा ।
V1 V2 V3
Open opened opened
Enter entered entered
Answer answered answered
Note : Rule no 5, के अपवाद ( exceptions ) भी हैं । English में कुछ ऐसे Regular verb हैं जिनके अंतिम letter को double करके ed Suffix जोड़ा जाता है, जबकि अंतिम vowel unstressed रहता है । जैसे
V1 V2 V3
Travel travelled travelled
Quarrel quarrelled quarrelled
Worship worshipped worshipped
Signal signalled signalled
Verb 4 बनाने के नियम
Verb की first form ( verb 1 ) से forth form ( verb 4 ) बनाने के नियम ।
Rules for changing from verb 1 to verb 4 forms
1. जिन verb के अंत में consonant हो और उससे ठीक पहले केवल एक vowel हो तो ing जोड़ते समय verb के अंतिम letter को double करके ing जोड़ते हैं । जैसे
Put + ing = Putting
Dig + ing = Digging
Begin + ing = Beginning
Hit + ing = Hitting
Sit + ing = Sitting
Note : जिन verb के अंत में consonant हो और उससे ठीक पहले केवल एक vowel हो, परंतु अंतिम letter W, X या Y हो तो फिर अंतिम letter को double नहीं करते हैं । जैसे
Vex + ing = Vexing
Lay + ing = Laying
Play + ing = Playing
Fix + ing = Fixing
Draw + ing = Drawing
2. जिन verb के अंत में consonant हो और उससे ठीक पहले एक से ज्यादा vowel हो तो उसमे सीधे ing जोड़ दिया जाता है । जैसे
Lead + ing = Leading
Read + ing = Reading
Meet + ing = Meeting
Join + ing = Joining
Cheat + ing = Cheating
3. यदि Verb का अंतिम letter "e" हो तो उस "e" को हटाकर उसमे ing जोड़ देते हैं । जैसे
Save + ing = Saving
Drive + ing = Driving
Write + ing = Writing
Leave + ing = Leaving
Note : यदि Verb के अंत में "ee" हो तो "e" को नहीं हटाया जाता है, सिर्फ़ उसमे सीधे ing जोड़ दिया जाता है । जैसे
See + ing = Seeing
Flee + ing = Fleeing
Agree + ing = Agreeing
4. जिन Verb के अंत में "ie" हो तो "ie" की जगह Y लिखकर ing जोड़ दिया जाता है । जैसे
Lie + ing = Lying
Tie + ing = Tying
Die + ing = Dying
5. जिन verb के अंत में Vowel + L हो यानि कि Verb के अंत में एक L हो और उससे ठीक पहले कोई एक Vowel हो तो ing जोड़ते वक्त L को double कर देते हैं । जैसे
Patrol + ing = Patrolling
Travel + ing = Travelling
Quarrel + ing = Quarrelling
Note : यदि Verb के अंत में एक L हो और उससे ठीक पहले एक से ज्यादा Vowel हो तो ing जोड़ते वक्त L को double नहीं करते हैं । जैसे
Feel + ing = Feeling
Steal + ing = Stealing
Note : यदि अंत में LL हो तो भी सिर्फ ing जोड़ते हैं । जैसे
Call + ing = Calling
Sell + ing = Selling
6. कुछ ऐसे भी Verbs हैं जो Rules को follow नहीं करते हैं । इसे आपको याद करना करना पड़ेगा । जैसे
Enter + ing = Entering
Open + ing = Opening
Suffer + ing = Suffering
Happen + ing = Happening
Be + ing = Being
Dye + ing = Dyeing
Offer + ing = Offering
Verb 5 बनाने के नियम
Verb की first form ( verb 1 ) से fifth form ( verb 5 ) बनाने के नियम ।
Rules for changing from verb 1 to verb 5 forms
किस Verb के साथ ( s ) और किस Verb के साथ ( es ) का प्रयोग किया जाता है ।
जिस मुख्य क्रिया के अंत में O, ss, sh, ch, x लगा हो, उसमें es लगेगा
Do + es = does
Go + es = goes
Pass + es = Passes
Miss + es = Misses
Push + es = Pushes
Rush + es = Rushes
Fix + es = Fixes
Mix + es = Mixed
Teach + es = Teachers
जिस मुख्य क्रिया के अंत में Consonant + y लगा हो, उसमें y के बदले i लिखकर es लगेगा
Try + es = Tries
Reply + es = Replies
Study + es = Studies
Marry + es = Marries
Cry + es = Cries
जिस मुख्य क्रिया के अंत में Vowel + y लगा हो, उसमें केवल s लगेगा
Say + s = Says
Play + s = Plays
इन Rule के अंतर्गत आने वाले Verb को छोड़कर बाकी सभी Verb के साथ केवल s लगेगा, जब Subject (कर्ता) Third Person Singular Number ( He, She, It, Name ) मे हो तब ।