Roj bole jane wale English sentences with Hindi

0

Roj bole jane wale English sentences with Hindi 

 

Roj bole jane wale English sentences with Hindi

 Basic English Words का  पोस्ट है और आज का यह पोस्ट उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो Basic level पर हैं । आपको इस पोस्ट में कुछ नए English वर्ड्स सिखने को मिलेंगे जिससे आप अपनी English में सुधर ला सकते है।  और शुरू से अंग्रेजी सीखना चाहते हैं क्योंकि इस पोस्ट में Spoken English के एकदम Simple Basic 100+English Words और उनके हिंदी मीनिंग दिए गए हैं ।

ये सभी " Vocabulary Words " हैं तो बिल्कुल Simple लेकिन इनका उपयोग English  Speaking में काफी किया जाता है ।। तथा इनका उपयोग रोजाना आम बोलचाल की भाषा  में भी किया जाता है और इसीलिए इसे Daily Use English Words भी कहा जाता है ।

यह पोस्ट आपको उन English words से परिचित कराएगी जो आपको पता ही होने चाहिए रोज़ English बोलने के लिए।  तो आज हम इस पोस्ट में Daily Use English Words With Hindi Meaning , Daily Use Vocabulary Words With Meaning  Hindi , Words Meaning English To Hindi Vocabulary सीखेंगे।  उम्मीद है आपको हमारी यह मेहनत पसंद आएगी। 

 

आप कैसे हो ?

How are you.

क्या तुम एक जगह नहीं बैठ सकते ?

Can’t you sit still ?

अपने काफी की पेज मत फाड़ो

Don’t tear your pages.

खाना जल्दी परोसो, मैं जल्दी में हूँ.

Serve food immediately, I am in a hurry.

 दफा हो जाओ
Buzz off now.

आपसे मिलकर अच्छा लगा।

Nice to meet you.

थोड़ा और लीजिये.

Please take a little more

मैं बढ़िया हूं और आप कैसे हो

I am fine and you.

मेरे लिए पानी लेकर आओ

Please bring me a glass of water.

ये कहां से उठाया

Where did you pick it from.

 

Roj bole jane wale English sentences with Hindi  

 

ध्यान से सुनो
Listen carefully
मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ.
I am very angry with you.
भगवान के लिये
For god’s sake
क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ?
May/Can I come in ?
क्या मैं आपके साथ चलूँ ?
Shall I go with you?
पंखा चलाओ
Turn on the fan
मुझसे गुस्सा क्यों हो?
Why are you angry with me?
क्या मैं अब जा सकता हूँ?
Can I go now?
कृपया नाराज़ न हों.
Kindly don’t be angry.
क्या मैं आपसे कल फिर मिलूँ ?
Shall I meet you again tomorrow ?


सीधे मुद्दे पर आओ.
Come to the point.
वह बहुत सी नशीली चीजें लेता है..
He takes many drugs.
आज मेरा खाना बाहर है.
I have my dinner / lunch out today.
उसने तुम्हारे बारे में बहुत गलत बोला.
He spoke badly of you.
 तुमने मेरे विश्वास को ठेस पहुंचाई है.
You have betrayed me / my confidence.
अपना आपा मत खोओ.
Do not lose your temper.
 तुम पहले जैसे नहीं रहे!
You are no longer as before.
अब तुम मेरे दुश्मन हो गए.
Now  you have become my enemy.
 हर बात की एक हद होती है.
There is a limit to everything.


Roj bole jane wale English sentences with Hindi  

खुश रहो
Be happy
समझ गये ?
Go it ?
 इसे दोबारा लिखो
Rewrite it
 दांव पर
At stake

मैं साफ साफ बोलता हूं!
I am out spoken.
आपमें बहुत अहंकार है!
You are egoistic.

क्या आप यह खिड़की खोलने का कष्ट करेंगे?
  Will you please open this window.
इसमें शर्माने या शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं
  No need to feel embarrassed about it.
इसमें मेरा क्या दोष है ?
How am I to blame for this?
मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to you?
आपका दिल से स्वागत है।
 A heartily welcome to you.
 आपको काफी समय से नहीं देखा।
 For long no see..
 तुम रोजाना देर से क्यों आते हो ?
Why do you come late every day?
मैं बैचेनी से आपकी प्रतीक्षा कर रहा था।
I was waiting for you eagerly. 


मुझे क्रोध मत दिलाओ.
Don’t enrage me.
कपड़ा पहनो
Wear your clothes
इसे चेक करवा लो
Get it checked
क्या मैं आपकी मदद करूँ?
Shall I help you?
कृपया, अपने आप लीजिये.
Please, help yourself.
नहीं, मैं रात के खाने के लिये नहीं रुक सकता.
No, I can’t stay for dinner.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)